Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडयूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को जल विद्युत के क्षेत्र में उत्कृष्टता...

यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को जल विद्युत के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए ईटी इंस्पायरिंग लीडर पुरस्कार

- Advertisement -

देहरादून: यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, डॉ. संदीप सिंघल, को जल विद्युत के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान और उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित ईटी इंस्पायरिंग लीडर पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर द्वारा प्रदान किया गया।

डॉ. सिंघल को यह सम्मान उनके साढ़े तीन दशक के सेवाकाल में जल विद्युत परियोजनाओं के विकास एवं निर्माण, विद्युत उत्पादन में वृद्धि तथा ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने हेतु ऊर्जा के नए एवं अभिनव स्रोतों के विकास में योगदान और उनके कुशल नेतृत्व में यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा किए जा रहे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है। उनके नेतृत्व में कंपनी ने कई नवाचारपूर्ण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है और हरित ऊर्जा मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

डॉ. संदीप सिंघल ने कहा कि यह पुरस्कार पूरी यूजेवीएन लिमिटेड टीम की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। हम स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और देश एवं प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अपना योगदान जारी रखेंगे। कार्यक्रम में उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां, नीति निर्माता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular