अल्मोड़ा: मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 से ठीक पहले पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। पीएम मोदी की इस योजना की तारीफ देश के हर गांवों में होती है साथ ही इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है जो कि तीन बराबर किस्तों में किसानों के खातों में डाली जाती है। मंत्री ने कहा कि आज आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे हर व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले सके। वहीं प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज हर घर मे शौचालय का निर्माण हुआ है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जो कि कोरोना संकट के दौरान शुरू की गई थी। इसके जरिये सरकार का मकसद था कि देश में कोई भी भूखा न रहे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ करीब 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है साथ ही इस योजना को सितंबर-2022 तक बढ़ाने का ऐलान किया जा चुका है। मंत्री रेखा आर्या ने जल जीवन मिशन ,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश मे ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं जो कि पूर्व की सरकार सोच भी नही सकती है। इस दौरान कहा कि कार्यक्रम में आये सम्मानित जनता ने जिस गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया वो मेरे लिए अविस्मरणीय है ।