Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकिच्छा पुलिस ने लाखों की चरस बरामद की

किच्छा पुलिस ने लाखों की चरस बरामद की

किच्छा: किच्छा थाना पुलिस ने सोमवार,को हल्द्वानी बाईपास रोड स्थित महिला डिग्री कॉलेज के पास गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसके बैग से 2.960 किलोग्राम शुद्ध चरस बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 9 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान खिलाफ राम पुत्र हरराम, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम टीक, पोस्ट डोला, थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पूर्व में भी वर्ष 2021 में NDPS एक्ट में 10 साल की सजा भुगत चुका है और करीब 6 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। फिलहाल वह रुद्रपुर स्थित सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में कार्यरत था।

NDPS एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 169/25, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के पास से एक ओप्पो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी का विवरण:

कुल चरस (वजन मय बैग): 3.360 किलोग्राम

शुद्ध चरस: 2.960 किलोग्राम

मोबाइल फोन: 01 (ओप्पो ब्रांड)

 

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular