Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तराखंडकालसी चकराता मोटर मार्ग भारी मलबा आने से बंद, मसूरी टिहरी बाईपास...

कालसी चकराता मोटर मार्ग भारी मलबा आने से बंद, मसूरी टिहरी बाईपास भी आया भूस्खलन

विकासनगर/मसूरी: जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड के पास मलबा आने से बंद हो गया है. मार्ग पर पत्थर और भारी मलबा आया है. मार्ग बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. लोनिवि मार्ग खोलने में जुटा हुआ है. उधर, मसूरी-टिहरी बाईपास पर भी भूस्खलन हो गया. जिससे घंटों तक आवाजाही बंद रही. इस मार्ग को फिलहाल खोल दिया गया है.

कालसी-चकराता मोटर मार्ग मलबा आने से बंद: कालसी-चकराता मोटर मार्ग जजरेड में पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया. जिससे भारी मात्रा बोल्डर और मलबा सड़क पर आ गिरा. जिसके चलते मार्ग बंद हो गया. ऐसे में सहिया मंडी से सब्जियों के लदे वाहन और सवारी गाड़िया मार्ग खुलने के इंतजार में खड़े हैं. अभी मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. बारिश भी लगातार हो रही है.

“भारी बारिश से जजरेड पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिर रहे हैं. बारिश रूकने पर सड़क से मलबा हटाया जाएगा. मौके पर दो जेसीबी मशीनें तैनात हैं.”– रचना थपलियाल, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग सहिया

मसूरी-टिहरी बाईपास भूस्खलन से घंटों रहा बंद: मसूरी में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर मुसीबत खड़ी कर दी है. इसी कड़ी मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर लक्ष्मणपुरी के पास भूस्खलन हो गया, जिससे पूरा मार्ग मलबे से ढक गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. भूस्खलन से भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर को ढेर लग गया. जिससे मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Massive landslide on Mussoorie-Tehri bypass

वहीं, मलबा आने की सूचना मिलते ही पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे. भारी बारिश के बीच ही मार्ग को खोलने का काम शुरू हुआ. मौके पर जेसीबी मशीन बुलाई गई और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर रास्ता आंशिक रूप से खोला जा सका.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular