Thursday, July 3, 2025
Homeउत्तराखंडज्वेलरी शोरूम डकैती कांड : पुलिस ने किया लूट के मास्टरमाइंड को...

ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड : पुलिस ने किया लूट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार, कब होगा माल बरामद

देहरादून: राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में नौ नवम्बर को हुई करोड़ों की लूट मामले में देहरादून पुलिस ने लूट के मास्टरमाइंड शशांक को गिरफ्तार कर लिया है। अब सवाल यही खड़ा हो रहा है की आखिर कब पुलिस लुटे हुए माल को बरामद करेगी।

आरोपी शशांक को देहरादून पुलिस ने पटना जिले मे बेयूर थाना एरिया से शनिवार देर रात गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक शशांक ही लूट का मास्टरमाइंड है। लूट प्रकरण में पुलिस अभी तक 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन अभी तक लुटे हुए माल की रिकवरी नहीं हो पाई है। जो पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।

दरअसल राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति की दून में मौजूदगी के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश यहां से करीब 14 करोड़ के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

घटना के दिन से ही दून पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। दून पुलिस की विभिन्न टीमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में डेरा डाले हुए है और लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी के पक्ष में युवा मोर्चा ने दीवार लेखन किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular