Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडआईटीबीपी के चिकित्सक सीमान्त इलाके के ग्रामीणों को देंगे स्वास्थ्य सुविधा

आईटीबीपी के चिकित्सक सीमान्त इलाके के ग्रामीणों को देंगे स्वास्थ्य सुविधा

वन भूमि हस्तांतरण, सीमान्त किसानों व बॉर्डर आउटपोस्ट के मुद्दे पर भी हुई चर्चा

देहरादून: आईटीबीपी के चिकित्सक सीमान्त गांवों के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शुक्रवार को आईटीबीपी महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने मुलाकात की। आईजी संजय गुंज्याल ने सीएस राधा रतूड़ी को बॉर्डर आउटपोस्ट की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

उन्होंने सीमांत जनपदों पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली के जिलाधिकारियों से शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने का अनुरोध किया ताकि वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण हो सके। मुख्य सचिव ने आइटीबीपी को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया । मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के आग्रह पर आईटीबीपी के चिकित्सकों द्वारा बॉर्डर के ग्रामीणों को स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा देने पर सहमति बनी |

बैठक में विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं देने तथा टेलीमेडिसिन के माध्यम से दुर्गम इलाकों को हेल्थ केयर से जोड़ने पर चर्चा की गई। आईजी संजय गुंज्याल ने जानकारी दी कि आईटीबीपी स्थानीय किसानों से प्रोक्योरमेंट करने का भी प्रयास कर रही है |

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular