Tuesday, December 16, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडIPS अफसर रचिता जुयाल ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा, शासन करेगा...

IPS अफसर रचिता जुयाल ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा, शासन करेगा अंतिम निर्णय

- Advertisement -

देहरादून: उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।सूत्रों के अनुसार, उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है। पुख्ता खबर है कि रचिता जुयाल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को अपना इस्तीफा सौंपा।

अब इस पर राज्य शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद फाइल भारत सरकार को भेजी जाएगी। रचिता जुयाल अपने शांत स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और सख्त कार्यप्रणाली के लिए जानी जाती रही हैं। उन्होंने अब तक अपने कार्यकाल में कई अहम पदों पर कार्य किया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। उनके इस्तीफे को लेकर प्रशासनिक गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब यह देखना होगा कि राज्य सरकार उनके इस्तीफे को स्वीकृति देती है या नहीं अंतिम निर्णय भारत सरकार स्तर से होना है

 

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular