Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजिला ओलंपिक संघ, हरिद्वार तथा उत्तराखंड कबड्डी एसोशियेशन द्वारा अन्तरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस...

जिला ओलंपिक संघ, हरिद्वार तथा उत्तराखंड कबड्डी एसोशियेशन द्वारा अन्तरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का आयोजन

हरिद्वार: जिला ओलंपिक संघ हरिद्वार तथा उत्तराखंड कबड्डी एसोशियेशन के सयुंक्त तत्वाधान मे राजेश पायलट स्टेडियम, खानपुर मे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे उत्तराखंड ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि सन् 1948 से ही दुनियाभर में हर वर्ष ओलम्पिक दिवस का आयोजन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के दिशानिर्देश मे किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि खेल माध्यम से दुनियाभर के लगभग 200 देश आपस मे भाईचारे के साथ तथा जाति, धर्म, रंगभेद आदि से ऊपर उठ कर युवाओं के शारीरिक तथा मानसिक विकास की ओर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर खानपुर के थानाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कुछ समय पहले संपन्न राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता मे मैडल जीतकर आने वाली बालिका खिलाड़ियों भूमि, समीक्षा तथा आयुषी को सम्मानित भी किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पाण्डेय द्वारा अंडमान बीच गेम्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी क्रिश व कोच रवि को सम्मानित किया। कार्यक्रम मे राज्य कबड्डी संघ के महासचिव चेतन जोशी तथा कोच ऋषिपाल सिंह ने खिलाडियों को खेल को बेहतरीन बनाने के गुर बताए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सदैव सफलता की कामना की। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुभाष चंद्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे आशीष कुमार, शालू तोमर, रवि कुमार, शलभ मित्तल, नितिन कुमार आदि ने अपने सम्बोधन में वरिष्ठ खिलाड़ियों के योगदान और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए युवा खिलाड़ियों से सफल बनने के लिए समर्पित भाव एवं मेहनत से वरिष्ठ खिलाड़ियों के पदचिन्हों पर चलने की अपेक्षा की। इस दौरान हरिराम इन्टर कालेज, कनखल के क्रीड़ा प्रांगण मे सब जूनियर कबड्डी के बालक एवं बालिका वर्ग के मैच भी हुए जिसमें खिलाड़ियों ने अपने दमखम और हुनर का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular