Wednesday, January 28, 2026
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडशहर की सौंदर्यता एवं जनसुविधा हेतु इंटरनेट एवं केबल तारों को सुव्यवस्थित...

शहर की सौंदर्यता एवं जनसुविधा हेतु इंटरनेट एवं केबल तारों को सुव्यवस्थित किए जाने के निर्देश

शहर की सौंदर्यता एवं जनसुविधा हेतु इंटरनेट एवं केबल तारों को सुव्यवस्थित किए जाने के निर्देश।

देहरादून: नगर आयुक्त नमामी बंसल की अध्यक्षता में आज नगर निगम देहरादून परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें यू.पी.सी.एल., यातायात पुलिस, इंटरनेट ऑपरेटर एवं केबल ऑपरेटरों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर की सुंदरता, यातायात सुगमता एवं नागरिकों की सुरक्षा/सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर के प्रमुख मार्गों पर फैले हुए अव्यवस्थित इंटरनेट एवं केबल तारों को तत्काल प्रभाव से सुव्यवस्थित किया जाए, यह भी स्पष्ट किया कि अनावश्यक एवं क्षतिग्रस्त तारों को हटाकर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि शहर का सौंदर्य प्रभावित न हो। इसके अतिरिक्त नगर निगम के भूमि अनुभाग को निर्देशित किया गया कि वे शहर के विभिन्न क्षेत्रों की नियमित निगरानी करें तथा चरणबद्ध तरीके से तारों की स्थिति का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। भूमि अनुभाग के अधिकारियों शीघ्र कार्रवाई किए हेतु निर्देश दिए गए कि यू.पी.सी.एल. एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर यह डेटा एकत्र करे कि किन-किन ऑपरेटरों को किस-किस क्षेत्र में केबलिंग हेतु एन.ओ.सी. प्रदान की गई है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता या अव्यवस्था से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular