टिहरी: ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘ कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को योजना के शुभारम्भ अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित समस्त विकासखण्डों में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के साथ किये गये सीधे संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया।
जनपद मुख्यालय में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तराखण्ड राज्य ग्राम आजीविका मिशन के अन्तर्गत नारायण ग्राम संगठन स्यूटा एवं नागराज समूह दिखोल गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्थानीय उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके द्वारा उत्पादित उत्पादों, विक्रय, लागत धनराशि एवं बचत आदि की जानकारी ली गई तथा अपने उत्पादन को बढ़ाने को कहा गया। साथ ही उत्पादन को बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा नारायण ग्राम संगठन स्यूटा एवं नागराज समूह दिखोल गांव की स्वयं सहायता समूह की महिला सीमा भण्डारी एवं सविता रावत से वर्चुअल माध्यम से वार्ता कर महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादन के संबंध में जानकारी ली गई। मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को अपने उत्पादों की गुणवत्ता एवं पैकेजिंग पर ध्यान देने को कहा गया। साथ ही आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ती इन महिलाओं को बधाई देते हुए आपका समूह और उत्पादन निरंतर प्रगति की ओर बढ़ता रहे यही आशा है।
‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘ का उद्देश्य महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जाना तथा स्थानीय उत्पादों की मांग को बढ़ावा देना है। योजना का क्रियान्वयन दिनांक 24 अगस्त से 30 अगस्त, 2023 तक समस्त राज्य में किया जा रहा है।
इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, आईएएस प्रशिक्षु आसीमा गोयल, डीडीओ सुनील कुमार, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, बीडीओ चम्बा एन.के.नौटियाल, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: http://जिलाधिकारी टिहरी द्वारा रेल लाईन परियोजना हेतु जनपद में पुनर्वास एवं पुनःस्थापन (आरएण्डआर) पॉलिसी के संबंध में की गई बैठक