हरबर्टपुर: अवैध प्लॉटिंग पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। एमडीडीए की टीम ने सहसपुर और विकासनगर में तीन स्थानों पर 32 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। वहीं, कॉलोनाइजर को दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
एसडीएम विनोद कुमार को खुशहालपुर, लक्ष्मीपुर बालूवाला, दिनकर विहार में बिना नक्शा पास करवाए प्लॉटिंग की शिकायत मिली थी। एसडीएम की ओर से एमडीडीए को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने हरबर्टपुर क्षेत्रीय कार्यालय को कार्रवाई निर्देश जारी किए। बृहस्पतिवार को सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज टीम के साथ खुशहालपुर पहुंचे। यहां नवाब अली की ओर से 20 बीघा भूमि में प्लॉट की सीमाबंदी की थी गई थी। कच्चे रास्ते का निर्माण भी किया गया था।