Monday, December 15, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडIAS Deepak rawat ने मारा इस गोदाम में छापा, क्षेत्र में मचा...

IAS Deepak rawat ने मारा इस गोदाम में छापा, क्षेत्र में मचा हड़कंप

- Advertisement -

हल्द्वानी: हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन के एक गोदाम में छापा मारा। IAS Deepak rawat की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी मौजूद रही।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ये कार्रवाई बनभूलपुरा क्षेत्र में ख्वाजा मस्जिद के पास किदवई नगर में की। यहां पर एक गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गई। पूर्व में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत निर्देश दे चुके हैं कि शहर में किसी भी तरह से प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री न की जाए।

कुमाऊं कमिश्नर ने निर्देश दिए की कोई भी व्यक्ति अगर पॉलीथिन का इस्तेमाल करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जहां भी ऐसे गोदाम पाए जाते हैं उन पर छापेमारी की जाए। ऐसे में आज उनके द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही जुर्माने का आंकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड : पुलिस ने किया लूट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार, कब होगा माल बरामद

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular