देहरादून: सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल में 14 सितंबर, 2023 को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य श्रीमती गीतिका जोशी जी थी। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर वरिष्ठ वर्ग की वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र प्रियांशु कुनियाल प्रथम, छात्र शाश्वत राय एवं लक्ष्य प्रताप सिंह संयुक्त रूप से द्वितीय एवं छात्र कुशाग्र गंगवार तृतीय स्थान पर रहें।
हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं, जिसमें 1 सितंबर को कनिष्ठ वर्ग की वाद – विवाद प्रतियोगिता, 4 सितंबर को शब्द ज्ञान प्रतियोगिता, 8 सितंबर को कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के लिए निबंध प्रतियोगिता, 12 सितंबर को कक्षा 6 के लिए श्रुतलेख एवं सुलेख प्रतियोगिता, 13 सितंबर को गद्य वाचन एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं विद्यालय के कला शिक्षक श्री डी. पी. नायक के निर्देशन में कक्षा स्तरीय भाव – चित्र एवं भित्ति – पत्रिका प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं। संपूर्ण प्रतियोगिताओं के अंकों के आधार पर सदन स्तर पर प्रथम स्थान के साथ चल वैजयंती प्राप्त की केसरी सदन ने, द्वितीय स्थान मिला कुमाऊँ सदन को एवं तृतीय स्थान मिला शिवालिक सदन को। विजेता छात्र – छात्राओं को श्रीमती गीतिका जोशी के कर – कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया.
कैंटोनमेंट बोर्ड, नैनीताल द्वारा संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित नुक्कड़ नाटक में सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन था। जिसके लिए कैडेट नाईशा डंगवाल, पर्णिका सिंह, निकुंज, पार्थ तोमर आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती गीतिका जोशी जी ने अपने व्याख्यान में सभी विजेताओं के कठोर परिश्रम को सराहा। उन्होंने विद्यालय के छात्रों से आग्रह किया जीवन में दान करना है तो शिक्षा का दान कीजिए। हमें समाज में समानता स्थापित करने के लिए आर्थिक रूप से विपन्न लोगों को कपड़े – रुपये देकर उनकी सहायता मात्र नहीं करनी है वरन् उनको अपने बराबर लाने के लिए उन्हें शिक्षित भी करना है। वास्तव में सही मायनों में लोकतंत्र को स्थापित करने में शिक्षा की ही भूमिका होती है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में हमारे मध्य श्रीमती श्वेता डंगवाल, निर्णायक मंडल के रूप में सेंट मरीस, नैनीताल से सेवानिवृत्त हिंदी अध्यापिका श्रीमती आशा कांडपाल, रेनू अरोरा, पार्वती जोशी पधारे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने माननीया मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सेंट मरीस नैनीताल से पधारे निर्णायक मण्डल को भी उपहार देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप – प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक श्री के. एन. जोशी, विद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्षा श्रीमती गीता दुर्गापाल सहित समस्त शैक्षिक, प्रशासनिक एवं छात्र वृंद भी कार्यक्रम के साक्षी बने।
यह भी पढ़े: ग्लोबल इंवेस्टर समिट उत्तराखंड का दिल्ली में हुआ कर्टेन रेजर