Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडयहाँ प्रिंसिपल समेत 17 शिक्षकों को कर दिया गया सस्पेंड जानिए क्या...

यहाँ प्रिंसिपल समेत 17 शिक्षकों को कर दिया गया सस्पेंड जानिए क्या हैं मामला

देहरादून: (भेल) शिक्षा प्रबंधन बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों के नंबर कम आने पर प्रधानाचार्य समेत 17 शिक्षकों को संस्पेंड कर दिया है। साथ ही दो रिटायर शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। स्कूल ने छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के नंबरों को अपलोड करने में गलती की थी। मामला भेल के सेक्टर-1 स्थित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से जुड़ा है। इसे भेल शिक्षा प्रबंधन बोर्ड संचालित करता है। इस स्कूल के 139 छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी। रिजल्ट आने पर सभी छात्रों के काफी कम नंबर आए थे। जांच में सामने आया कि स्कूल की ओर से किए गए छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के नंबर सीबीएसई के रिजल्ट में नहीं चढ़े। इसकी शिक्षकों ने सामूहिक गलती स्वीकारी है।

भेल शिक्षा प्रबंधन बोर्ड के सचिव अनूप गोयल ने बताया कि इस मामले में प्रधानाचार्य समेत 17 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही जनवरी अंत में रिटायर हुए दो शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है। पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। सीबीएसई से छात्रों के नंबर बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़े: http://सीडीआरआई और डीओटी ने उत्तराखंड में बहु हितधारक चर्चा का आयोजन किया

RELATED ARTICLES

Most Popular