Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी हिंसा : फरार आरोपियों के पोस्टर जारी, तलाश में जुटी है...

हल्द्वानी हिंसा : फरार आरोपियों के पोस्टर जारी, तलाश में जुटी है पुलिस……

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने फरार चल रहे वनभुलपुरा दंगों के मुख्य अभियुक्तों के आज पोस्टर जारी कर दिए है। 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, मीडियाकर्मियों पर पथराव किया था। आगजनी और गोलीबारी की हिंसक घटना को अंजाम दिया था। इसमें 6 लोगो की मौत के साथ ही 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। बनभूलपुरा थाने में मुकदमे दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठीत की गई।

पुलिस टीमों ने घटना स्थल के आसपास के CCTV के के आधार पर अभी तक 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया है। हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों में से 9 वांछित दंगाइयों के पोस्टर शुक्रवार को हल्द्वानी पुलिस-प्रशासन ने जारी किया है। पुलिस ने वांछित उपद्रवियों के पोस्टर शहर में जगह–जगह चस्पा कर दिए हैं। पुलिस टीमें लगातार इन उपद्रवियों की सभी के संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही हैं।

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पुलिस ने जनता से अनुरोध करते हुए उपद्रवियों के बारे में कोई भी सूचना देने को नंबर जारी किया है। नैनीताल पुलिस को 9411112743, 9411112741, 9411110396 और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979, 9412087770 पर सूचित किया जा सकता है। बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस अभी तक 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसका बेटा मोईद समेत 9 लोग फरार चल रहे हैं, जिसकी संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश कोर्ट से मिल चुके हैं। ऐसे में पुलिस ने फरार सभी 9 आरोपियों के पोस्टर जारी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: हल्द्वानी में दंगाइयों ने जहां मचाया था तांडव, उसी गढ़ में पुलिस ने तंबू गाड़ दिया, खुद ADG पहुंचे मौके पर

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular