Sunday, December 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदेश में पहली बार उत्तराखंड में शुरू होगी जेयरोकॉप्टर सफारी, अगले हफ्ते...

देश में पहली बार उत्तराखंड में शुरू होगी जेयरोकॉप्टर सफारी, अगले हफ्ते से ले सकेंगे आनंद

- Advertisement -

देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही एक नई एयर सफारी शुरू होने जा रही है। प्रदेश में जल्द ही पर्यटक जेयरोकॉप्टर सफारी का आनंद भी ले सकेंगे। अगले हफ्ते से ही इसकी शुरूआत उत्तराखंड में कर दी जाएगी।

देश में पहली बार उत्तराखंड में शुरू होगी जेयरोकॉप्टर सफारी

प्रदेश में जल्द ही नई एयर सफारी जेयरोकॉप्टर सफारी शुरू होने जा रही है। राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर लिमिटेड प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मनीष सैनी ने बताया कि इसी महीने के अगले सप्ताह में उत्तराखंड में जायरो कॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है।

सबसे खास बात ये है कि ये भारत के साथ दक्षिण एशिया की पहला जेयरोकॉप्टर सफारी होगी। बता दें कि उत्तराखंड शासन और प्रशासन के सहयोग से ऋषिकेश में 2013 और 2014 में राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर लिमिटेड प्राइवेट लिमिटेड ने ही एयरसफारी शुरू की थी।

एक अनोखा हवाई दौरा है जाइरोकॉप्टर सफारी

आपको बता दें कि जाइरोकॉप्टर सफारी एक अनोखा दौरा है। जाइरोकॉप्टर किसी भी स्थान को रोमांचक और मजेदार तरीके से देखने का मौका देता है। बता दें कि जाइरोप्लेन का आविष्कार 1923 में जुआन डे ला सिर्वा द्वारा किया गया था। इसे कई और नामों जैसे जाइरोकॉप्टर, ऑटोगाइरो या रोटोप्लेन के नाम से भी जाना जाता है।

क्या होता है जाइरोकॉप्टर ?

जाइरोकॉप्टर एक छोटे हेलीकॉप्टर की तरह दिखता है लेकिन इसमें रोटर्स को घुमाने वाला कोई इंजन नहीं होता है। रोटर्स बस स्व-चालित होते हैं जिसे ‘ऑटोरोटेट’ कहा जाता है। जाइरोकॉप्टर उड़ान के सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक है। जाइरोकॉप्टर किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम हैं।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular