Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून में गुलदार ने फिर बढ़ाया खौफ, मालसी रेंज में 10 साल...

देहरादून में गुलदार ने फिर बढ़ाया खौफ, मालसी रेंज में 10 साल के बच्चे को बनाया निवाला

देहरादूनः उत्तराखंड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि अब राजधानी के रिहायशी इलाकों में भी गुलदार लोगों पर हमला करने लगा है. ताजा मामला देहरादून के मालसी रेंज से सामने आया है, जहां गल्जवाड़ी में वन क्षेत्र के भीतर रह रहे गुर्जर परिवार के एक बच्चे को गुलदार उठा ले गया. खबर सामने आने के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई. काफी खोजबीन के बाद 10 साल के बच्चे रियासत की डेड बॉडी बरामद कर ली गई है.

Guldar terror in Dehradun

दरअसल, गुलदार की मसूरी क्षेत्र में लगातार मौजूदगी बनी हुई है. गलज्वाड़ी, संतला देवी और आसपास के इलाके में गुलदार देखे जाने की सूचना मिल रही थी. पिछले दिनों भी एक बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था. इस घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही थी, लेकिन गुलदार का पता नहीं चल पा रहा था. अब एक और घटना होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

Guldar terror in Dehradun

सूचना सामने आने के बाद देहरादून वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई. खुद डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे. उधर दूसरी तरफ मसूरी वन प्रभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. खबर है कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वह मसूरी और देहरादून वन प्रभाग की सीमा है. ऐसे में वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच रही है. जिस जगह पर यह घटना हुई वह जंगल के बीच का इलाका है और यहीं पर यह गुर्जर परिवार रहता है. कहा जा रहा है करीब 2 किलोमीटर पैदल रास्ता है जहां से होकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

दिसंबर महीने में भी घटी थी ऐसी घटना: बीते 26 दिसंबर 2023 की रात देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से आगे सिंगली गांव में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. सिंगली गांव से गुलदार एक 4 साल के बच्चे को उसकी मां की आंखों के सामने से उठकर ले गया था. रात भर कॉम्बिंग के बाद देहरादून पुलिस को बच्चे का शव अगले दिन सुबह जंगल से मिला था. गुलदार ने बच्चे को बुरी तरह नोंच दिया था.

यह भी पढ़े: PM मोदी ने राजकोट से उत्तराखंड के लिए नौ चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular