देहरादून: आदित्य बिरला ग्रुप की प्रतिष्ठित कंपनी बिरला पिवट द्वारा देहरादून में गैलरी, टाइल्स एवं बाथवेयर सेगमेंट का एक अत्याधुनिक फ्रेंचाइजी शोरूम लॉन्च किया गया। इस शोरूम का उद्घाटन उत्तराखंड स्टेट हेड नौकेश भट्ट, दिल्ली एरिया मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव तथा फ्रेंचाइज़ी पार्टनर श्री सालासर मार्बल एंड ग्रेनाइट के स्वामी दिनेश राम चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड स्टेट हेड नौकेश भट्ट ने कहा कि, बिरला पिवट गैलरी का यह शोरूम उत्तराखंड में हमारी उपस्थिति को और अधिक सशक्त बनाएगा। हम राज्य के सभी जिलों में जल्द ही बिरला पिवट गैलरी के और शोरूम्स खोलने की योजना पर कार्य कर रहे हैं।
बिरला पिवट गैलरी टाइल्स, सैनिटरीवेयर और बाथवेयर उत्पादों की एक प्रीमियम रेंज प्रस्तुत करती है, जो न केवल गुणवत्ता में श्रेष्ठ है बल्कि डिज़ाइन में भी आधुनिकता का प्रतीक है। इस लॉन्च के साथ कंपनी ने उत्तराखंड के बाजार में ग्राहकों को विश्वस्तरीय उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।