Friday, December 13, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडराज्यपाल और सीएम धामी ने ‘शिक्षक दिवस’ दिवस की दी शुभकामनाएं

राज्यपाल और सीएम धामी ने ‘शिक्षक दिवस’ दिवस की दी शुभकामनाएं

देहरादून। राज्यपाल और मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने ‘शिक्षक दिवस’ (Teacher’s Day)  पर सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक, देश और समाज के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि ‘शिक्षक दिवस’ (Teacher’s Day), हमें अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देता है। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को अनुशासनप्रिय बनाते हैं और उनमें नैतिक मूल्यों के गुण रोपित कर उनकी प्रतिभा का विकास करते हैं, जिससे वे आदर्श नागरिक बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान कर सकें। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया है कि वे युवा पीढ़ी में ईमानदारी, सत्य, न्याय, करूणा और कर्तव्यनिष्ठा जैसे आदर्श मूल्यों को आत्मसात कराएं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के अवसर पर जारी अपने संदेश में पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् और दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि वही देश और समाज आगे बढ़ता है, जहां गुरुजनों का सम्मान होता है, शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

यह भी पढ़े: सीएम धामी ने आपदा राहत कार्यों को लेकर ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular