Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडगोल्डन की डिवीजन की डायमंड जुबली – 60 वर्षों की गौरवशाली सेवा

गोल्डन की डिवीजन की डायमंड जुबली – 60 वर्षों की गौरवशाली सेवा

- Advertisement -

भारतीय सेना की गोल्डन की डिवीजन ने मनाया डायमंड जुबली समारोह

देहरादून: 22 दिसम्बर 2025 को भारतीय सेना की गोल्डन की डिवीजन ने अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर डायमंड जुबली मनाई। वर्ष 1965 में गठित यह डिवीजन बीते छह दशकों से राष्ट्र की सेवा में सतत समर्पण, दृढ़ परिचालन प्रतिबद्धता और अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक रही है।

इस अवसर पर गोल्डन की डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मेजर जनरल नवीन महाजन, एसएम ने सभी अधिकारियों, जवानों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों को फॉर्मेशन की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।

अपनी स्थापना के बाद से डिवीजन ने 1965 और 1971 के युद्धों सहित अनेक महत्वपूर्ण सैन्य अभियानों और दायित्वों में प्रभावी भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त, श्रीलंका में ऑपरेशन पवन तथा विभिन्न प्रमुख सैन्य अभ्यासों में सहभागिता के माध्यम से डिवीजन ने परिचालन तत्परता को निरंतर सुदृढ़ किया है।

गोल्डन की डिवीजन मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) कार्यों में भी अग्रणी रही है। उत्तरकाशी और धराली आपदाओं के दौरान राहत अभियानों के साथ-साथ बाढ़ राहत कार्यों में डिवीजन का योगदान उल्लेखनीय रहा है। साथ ही, फॉर्मेशन द्वारा साहसिक गतिविधियों, जनसंपर्क कार्यक्रमों तथा पूर्व सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के साथ नियमित संवाद को निरंतर बढ़ावा दिया गया है।

आज गोल्डन की डिवीजन पूरी तरह सुसज्जित, सक्षम और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तत्पर है, तथा दृढ़ संकल्प के साथ अपनी समृद्ध परंपरा और विरासत को आगे बढ़ा रही है।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular