Monday, July 28, 2025
Homeउत्तराखंडपिटकुल कार्मिकों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य जांच हेतु पिटकुल उपकेन्द्र परिसर...

पिटकुल कार्मिकों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य जांच हेतु पिटकुल उपकेन्द्र परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

देहरादून: पिटकुल प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन में ऋषिकेश एवं हरिद्वार स्थित कार्यालयों एवं उपकेन्द्रों में कार्यरत पिटकुल के कार्मिकों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य-लाभ के दृष्टिगत 400/220/132 के0वी0 उपकेन्द्र परिसर, वीरभद्र, ऋषिकेश में दिनांक 28.07.2025 को मेदान्ता-द मेडिसिटी चिकित्सालय, गुरूग्राम, हरियाणा के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

गढवाल क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता (परि0एवंअनु0) अनुपम सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये चिकित्सालय के डाॅक्टर एवं सहयोगी स्टाॅफ का स्वागत किया गया तथा अवगत कराया गया कि पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक के निर्देशों के अनुपालन में उक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन ऋषिकेश में किया जा रहा है तथा सभी कार्मिकों एवं उनके परिजनों को इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी शारीरिक जाँचें अवश्य करानी चाहिए।

इसके साथ ही उक्त चिकित्सा शिविर में उपस्थित परि0एवंअनु0 मण्डल, ऋषिकेश के अधीक्षण अभियन्ता कार्तिकेय दुबे द्वारा अवगत कराया गया कि सभी कार्मिकों को समय-समय पर अवश्य ही स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए, जिससे शरीर में यदि कोई विकार हो तो समय से उसका पता चल सके तथा उसका निदान किया जा सके।

इस अवसर पर उपमहाप्रबन्धक (मा0सं0) विवेकानन्द द्वारा अवगत कराया गया कि पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी हमेशा पिटकुल के कार्मिकों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हैं, जिस कारण समय-समय पर पिटकुल मुख्यालय में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में प्रबन्ध निदेशक के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पिटकुल मुख्यालय से इतर भी चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 28.07.2025 को 400/220/132 के0वी0 उपकेन्द्र परिसर में मेदान्ता-द मेडिसिटी चिकित्सालय, गुरूग्राम, हरियाणा के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा सभी कार्मिकों एवं उनके परिजनों को इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाकर अवश्य अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए।

चिकित्सा शिविर में मेदान्ता-द मेडिसिटी चिकित्सालय, गुरूग्राम, हरियाणा के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ0 मंयक सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ0 साजिद खान, मार्केटिंग मैनेजर उपेन्द्र कुमार, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अनिकेत, नर्सिंग ऑफिसर सुश्री भारती एवं सुश्री खुशबू, टैक्निशियन, आफताब आलम, तथा जीडीऐ ऑफिसर सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे। उक्त शिविर में पिटकुल के 120 कार्मिकों उनके परिजनों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।

पिटकुल के महाप्रबन्धक (मा0सं0) एवं मीडिया प्रभारी अशोक कुमार जुयाल ने बताया की इस अवसर पर गढवाल क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता (परि0एवंअनु0) अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियन्त, परि0एवंअनु0 मण्डल, ऋषिकेश कार्तिकेय दुबे, उपमहाप्रबन्धक (मा0सं0) (प्र0) विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता मनोज बहुगुणा, दिनेश चन्द्रा, सारिका ठाकुर, प्रतिभा गुप्ता, हर्ष कुमार वर्मा, सहायक अभियन्ता अभिवन, सुदिप्त कुमार लहरी, कार्यालय अधीक्षक (वि0श्रे0) देवेन्द्र सिंह नेगी, अवर अभियन्ता सरोज तपाली, आशुलिपिक अमनेश कुमार इत्यादि कार्मिकों एवं परिजनों द्वारा अपना शारीरिक परीक्षण करवाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular