Monday, December 15, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकेल नदी में डूबने से चार युवकों की मौत

केल नदी में डूबने से चार युवकों की मौत

- Advertisement -

देवाल: चार किशोरों की नदी में नहाने से रहस्यमयी तरीके से मौत-विकासखंड देवाल से लगे कलसीरी गांव के नीचे कैल नदी में 4 नाबालिग बच्चो की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी वहीं बच्चो का इस तरह से साफ और कम गहरे पानी मे ही डूब जाने से हुई मौत से रहस्य का पर्दा नहीं उठ पाया है । अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद से ही चारो बच्चे अचानक लापता हो गए थे। परिजनों द्वारा शाम तक भी बच्चो के घर न लौटने पर परिजनों ने पूरी रात आसपास के इलाकों में इन बच्चो की काफी ढूंढ खोज की।

शनिवार सुबह जानकारी मिली कि हाट कल्याणी सवाड मोटरमार्ग पर कलसीरी गांव के नीचे कैल नदी में बच्चो के शव नदी के अंदर पड़े हैं सूचना मिलते ही पुलिस मिउके पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस ने चारों शवो को नदी के अंदर से बाहर निकाला।

यह भी पढ़े: http://इस रूट पर 28 फरवरी तक निरस्त की गईं ये ट्रेनें, फटाफट चेक लें लिस्ट

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular