उत्तराखण्ड : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार सुबह से पहाड़ी चोटियों में बर्फबारी हो रही है। वहीं चारधाम में बुधवार से ही बफबारी का दौर जारी है। राजधानी देहरादून में बुधवार रात से ही बारिश शुरू हो गई थी। वहीं नैनीताल जिले में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद से पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं।
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से देहरादून सहित पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी के बाद से ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों और किसानों के चेहरे खिल गए हैं।
केदारनाथ में बुधवार से ही लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फ की चादर में केदारनाथ धाम ढक गया है। वहीं बद्रीनाथ धाम में भी बर्डबारी से मंदिर ढाका हुआ हैं। बता दें क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
है। बता दें गुरुवार सुबह की शुरुआत कई जिलों में बारिश के साथ हुई। राजधानी देहरादून के कई इलाकों में बुधवार रात से ही बारिश शुरू हो गई थी।
देहरादून, चमोली, पौड़ी, रुद्रपुर, खटीमा, जसपुर समेत कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में कोहरे से राहत मिलेगी।
गुरुवार सुबह से ही मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी का तोहफा मिल गया है। सुबह से ही हल्की बर्फबारी शुरू हो गईं है। जिसमें ऊंचाई वाले इलाकों बुराश खंदा धनोलटी में अच्छी बर्फ पड़ने का सिलसिला जारी है। फरवरी के पहले सप्ताह में अगर उत्तर-पश्चिम हवाओं की गतिविधि तेज रही तो ठंड का अहसास होगा।
यह भी पढ़े: 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है ये बजट: पीएम मोदी