Monday, October 27, 2025
Homeउत्तराखंडवित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आम बजट 2024-25 को बताया अमृतकाल का...

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आम बजट 2024-25 को बताया अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट

देहरादून: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए वर्ष 2024-25 के बजट को उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट दूरदर्शी, समावेशी, सर्वस्पर्शी, कल्याणकारी समृद्धि की ओर ले जाने वाला विकसित भारत की अवधारणा पर आधारित बजट है। इसके लिए डॉ अग्रवाल ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री को बधाई दी।

वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह महिला, युवा, गरीब, किसान के हित को सामने रखकर प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प की प्रतिबद्धता दोहराता हुआ बजट है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के मिशन को पूरा करेगा। कहा कि यह बजट सर्वहितकारी, सर्वव्यापी, समावेशी है। उन्होंने पीएम आवास योजना, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उच्च शिक्षा में वित्तीय सहायता सहित मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाकर काम व्यक्ति के हित का बजट बताया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट में उत्तराखंड को लैंडस्लाइड के लिए सहायता का जिक्र किया गया है। कहा कि राज्य में पीएम आवास योजना से सड़कों का जाल बिछेगा। उन्होंने कहा कि फरवरी में प्रस्तुत अंतरिम बजट से केंद्रीय करों में राज्य का अंश मद में 306.81 करोड़ अधिक प्रावधान से प्रदेश के विकास की गति को बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने कहा की अनेकों केंद्रीय योजनाओं में अधिक बजट प्रावधान से उत्तराखंड प्रदेश व प्रदेश वासियों को लाभ होगा। डॉ अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री को सातवीं बार सर्वाधिक बजट पेश करने पर बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular