Tuesday, December 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनए साल से पहले आबकारी विभाग का सख्त एक्शन, अवैध शराब पर...

नए साल से पहले आबकारी विभाग का सख्त एक्शन, अवैध शराब पर कसा शिकंजा

नए साल से पहले आबकारी विभाग का सख्त एक्शन, अवैध शराब पर कसा शिकंजा

देहरादून: नए साल और पर्यटन सीजन को देखते हुए उत्तराखंड में अवैध शराब की तस्करी, भंडारण, परिवहन और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के आदेश पर 25 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद देहरादून के मसूरी क्षेत्र के प्रवेश द्वारों और जनपद नैनीताल के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर सघन निगरानी की जा रही है। आदेश में कहा गया है कि वर्ष के अंत और पर्यटक सीजन में सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब की आवाजाही की आशंका बढ़ जाती है,

जिसको देखते हुए कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कुमाऊं मंडल में तैनाती

कुमाऊं मंडल में संयुक्त आबकारी आयुक्त, उप आबकारी आयुक्त नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर परिक्षेत्र, सहायक आबकारी आयुक्त तथा मंडलीय और जनपदीय प्रवर्तन दल को नैनीताल के प्रवेश मार्गों, कालाढूंगी क्षेत्र और सभी चेक पोस्टों पर तैनात किया गया है।

गढ़वाल मंडल में सघन निगरानी

वहीं गढ़वाल मंडल में संयुक्त आबकारी आयुक्त गढ़वाल मंडल, उप आबकारी आयुक्त देहरादून एवं हरिद्वार परिक्षेत्र, सहायक आबकारी आयुक्त तथा प्रवर्तन दल को मसूरी के प्रवेश क्षेत्र कोलूखेत सहित देहरादून और हरिद्वार के सभी चेक पोस्टों पर सघन निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।आबकारी आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सभी नामित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही प्रतिदिन की कार्रवाई और प्रगति रिपोर्ट मुख्यालय, देहरादून को भेजी जाएगी। विभाग ने साफ किया है कि आदेश का तत्काल और कड़ाई से पालन किया जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular