Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशी में होली के दिन भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले...

उत्तरकाशी में होली के दिन भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तरकाशी: आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय में हल्का भूकंप का झटका महसूस किया गया। हालांकि किसी भी तहसील इलाके में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में होली के दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर भूकंप आया। इस दौरान होली के पकवान बना रहे लोग घरों से बाहर निकल आए। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, समस्त तहसील/थाना चोकियों से प्राप्त सूचना के मुताबिक, किसी भी तहसील इलाके में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय में हल्का भूकंप का झटका महसूस किया गया। किसी प्रकार कोई हानि नहीं हुई है। जनपद में कुशलता है। इससे पहले, उत्तरकाशी में शनिवार देर रात एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। इस दौरान किसी तरह के जान-माल की कोई सूचना नहीं थी। पहला झटका रात 12:40, दूसरा झटका 12:45 व तीसरा झटका 01:01 पर महसूस किया गया था।
स्थानीय निवासी हेमलता ने बताया कि अचानक किचन में रखे कुछ बर्तन भी गिर गए। एक के बाद एक लगातार तीन भूकंप के झटकों के आने से लोगों में काफी दहशत है। लोग काफी देर तक घरों के बाहर ही रहे।

यह भी पढ़े: आप के आरोपों पर तिहाड़ का बयान आया सामने, जेल में मनीष सिसोदिया के साथ हैं कौन लोग

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular