प्रतापगढ़ : आम की उत्कृष्ट खेती के लिए डॉ. शिवानी मातनहेलिया को प्रदेश स्तर का सम्मान मिला है. उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में प्रदेश के 13 किसानों तथा निर्यातकों को सम्मानित किया गया. इनमें प्रतापगढ़ की डॉ. शिवानी मातनहेलिया को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम की खेती में नवीन तकनीक व गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए सम्मानित किया.
सम्मान भाई को किया समर्पित : अपनी इस उपलब्धि पर डॉ. शिवानी ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि संगीतज्ञ, कलाकार, लेखक, शिक्षक, समाजसेवी, आदि से इतर इसने किसान के रूप में मुझे एक नई पहचान दी है. हालांकि खेती और बागबानी में मेरे भाई विशाल मातनहेलिया को मुझसे अधिक रुचि है. यह सम्मान भी उन्हीं के परिश्रम का परिणाम है. इस सम्मान को मैं अपने भाई को समर्पित करती हूं. पूर्वजों द्वारा लगाए गए बाग के लिए मिला यह सम्मान उनके पुण्य प्रताप के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है.
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025 का आयोजन 4 से 6 जुलाई 2025 तक करा रहा है. यह आयोजन लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना सेक्टर-9 में किया किया जा रहा है. 2016 से लगातार आयोजित हो रहा यह महोत्सव न केवल आम की विविधता को प्रस्तुत करता है, बल्कि इसकी खेती, व्यापार, प्रसंस्करण व निर्यात को भी नया आयाम देता है.
600 से अधिक किस्मों की लगी प्रदर्शनी : राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य आम की विविध प्रजातियों को आमजन तक पहुंचाना, उनके संरक्षण को प्रोत्साहन देना है. आम उत्पादन से जुड़े हर वर्ग किसान, व्यापारी, शोधकर्ता, निर्यातक और उपभोक्ता को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है.
देशभर की आम प्रजातियों की लगभग 600 से अधिक किस्मों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिनमें दशहरी, लंगड़ा, चौसा, रटौल, गौरजीत, लखनऊ सफेदा और आम्रपाली प्रमुख हैं. मंत्री ने कहा कि इस वर्ष आम महोत्सव के दौरान दुबई और यूके (लंदन) को आम निर्यात के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई. जेवर एयरपोर्ट के पास इन्टीग्रेटेड टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पार्क की स्थापना की जा रही है, जिससे निर्यात सुगम होगा.