Wednesday, November 5, 2025
Homeउत्तराखंडडॉ संजय जैन सीएमओ देहरादून के पद से हुए सेवानिवृत

डॉ संजय जैन सीएमओ देहरादून के पद से हुए सेवानिवृत

- Advertisement -

देहरादून: जनपद देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन शुक्रवार को अपने पद से सेवानिवृत हो गए। वे 30 जनवरी 2023 को इस पद पर नियुक्त हुए थे। चिकित्सा सेवा में रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ जैन अपने कार्यकाल में अपनी द्रुत कार्यप्रणाली, उच्च अधिकारियों से बेहतर समन्वय, माइक्रोप्लानिंग और समयबद्धता के लिए जाने जाते रहे हैं। इससे पूर्व वे टिहरी जनपद में सीएमओ पद पर रहे। कुंभ मेला हरिद्वार में अपर मेलाधिकारी (स्वास्थ्य) के पद पर रहे।

सुलभ और सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाने वाले डॉ जैन ने सेवानिवृति के अवसर पर कार्यालय में तैनात समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

शुक्रवार को डॉ जैन ने वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ वंदना सेमवाल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी का प्रभार सौंपा। जिला चिकित्सालय में रक्तकोष , मॉडल टीकाकरण केंद्र, जिला चिकित्सालय में sncu, मुख्य चिकित्सा अधिकारी का सरकारी आवास जैसे कई कार्य करवाए।

इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ जैन की पत्नी श्रीमती ममता जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना सेमवाल, डॉ यतेंद्र सिंह, डॉ एस एम शुक्ला, डॉ निधि रावत, डॉ सी एस रावत, डॉ के एस भंडारी, डॉ एन के त्यागी, डॉ मनोज वर्मा, डॉ आलोक जैन, डॉ दिनेश चौहान, डॉ मोहन डोगरा, डॉ पी एस रावत, डॉ विनय शर्मा, डॉ राजीव दीक्षित, डॉ प्रदीप राणा, डॉ कैलाश गुंज्याल, डॉ प्रदीप उनियाल, डॉ विक्रम सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अरुणा नेगी, एल पी भट्ट, राकेश बिष्ट, उत्तम सिंह बिष्ट, विवेक गुसाईं, बी पी गौड़, हेमंत रावत एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular