Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तराखंडदर्जनों सेवानिवृत कर्मियों ने ली BJP की सदस्यता, दो पूर्व सीएम के...

दर्जनों सेवानिवृत कर्मियों ने ली BJP की सदस्यता, दो पूर्व सीएम के रिश्तेदार भी शामिल

देहरादून : भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पार्टी की सदस्यता ली । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होने पर सबका स्वागत करते हुए उम्मीद जाहिर कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड व राष्ट्र निर्माण में सभी सहभागी बनेंगे । पार्टी में शामिल होने वालों में यूपी के दो-दो पूर्व सीएम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव व स्वर्गीय नरेश यादव के पारिवारिक सदस्यों के नाम भी शामिल हैं ।

BJP प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में महेंद्र भट्ट ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी समाज हित में हमेशा सक्रिय रहने वाले लोग है, सबका साथ, सबका विश्वास व सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करने वाली भाजपा को उत्तराखंड व राष्ट्र निर्माण में सबके सहयोग की आवश्यकता है । उन्होंने कहा आज बिजली, पानी, सड़क व अन्य सभी क्षेत्रों में विकास की नई नई ऊंचाइयों को छू रहा है । उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी आप सभी लोगों की विशेषज्ञता के अनुसार प्रदेश की योजनाओं को बनाने में सभी के सकारात्मक सुझावों को भी सम्मिलित किया जाएगा ।

भट्ट ने राज्य निर्माण में सरकारी कर्मचारियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि सबके सहयोग से हमारा प्रयास प्रदेश को हड़ताली प्रदेश की छवि से बाहर निकालकर 2025 तक अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में बढ़ना । इस मौके पर शामिल हुए सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद रमोला ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट जी की प्रेरणा व पार्टी की राष्ट्रवादी विचारों से प्रभावित होकर हम सब ने पार्टी में शामिल होने का निर्णय किया है ।

यह भी पढ़े: http://CM ने किया पिथौरागढ़ में शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी-2022 का शुभारम्भ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular