Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडडीएम ने सीएम के निर्देशो पर विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुवात की

डीएम ने सीएम के निर्देशो पर विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुवात की

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/ प्रशासक नगर निगम देहरादून श्रीमती सोनिका ने आज आईएसबीटी एवं अन्य स्थानों पर टीम के साथ सफाई करते हुए जनपद में स्वच्छता अभियान का विधिवत् शुभारंभ किया।जिलाधिकारी के नेतृत्व में समाजसेवी, नगर निगम के अधिकारियों/ कार्मिकों एवं पर्यावरण मित्रों ने आईएसबीटी परिसर में सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान के तहत जिलाधिकारी ने दिया जनपदवासियों को अपने अपने परिसर में स्वच्छ रखने का संदेश।

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से चलाई जा रहे सफाई अभियान में प्रतिभाग करने के लिए की अपील। साथ ही टीम द्वारा शहर के पंचायती मंदिर दर्शन लाल चौक, पल्टन बाजार, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थलों में सफाई अभियान चलाया गया। वही जिलाधिकारी के निर्देशन पर रेखीय विभाग के अधिकारियों द्वारा सेलाकुई, विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश आदि क्षेत्र में भी गठित टीम अधिकारी, कार्मिक, स्वयसेवी, पर्यावरण मित्रो द्वारा वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।

जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से कूड़े को सुव्यवस्थित रखते हुए, गीला एवं सुखा कूड़ा घरों से ही अलग-2 करने, कूड़ा निर्धारित स्थान एवं कूड़ा उठान वाहनों में डालें, तथा शहर सहित समस्त जनपद को स्वच्छ रखने में सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होने अनुरोध किया कि नदी, नालों तथा खुले स्थानों में कूड़ा ना डालें इसके लिए अन्य को भी जागरूक करें। स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है, इसके लिए नगर निगम, जिला प्रशासन द्वारा बनाईं गई व्यवस्थाओं का पालन करें तथा इसको और अधिक कारगर कैसे बनाया जाए, सुझाव भी दें।

आज से आयोजित किए गए स्वच्छता अभियान में माननीय विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप नगर आयुक्त गोपाल बेनीवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी , विजय प्रताप चौहान, सहायक निदेशक सूचना बी सी नेगी, समस्त सफाई निरीक्षक सुपरवाइजर, पर्यावरण मित्र, जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवी सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़े: उत्तरायणी पर्व के सुअवसर पर कैंचीधाम, नैनीताल से प्रदेश में “सांस्कृतिक उत्सव” का हुआ आगाज

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular