Sunday, November 2, 2025
Homeउत्तराखंडG-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत संचालित कार्यों का DM ने किया निरीक्षण

G-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत संचालित कार्यों का DM ने किया निरीक्षण

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका ने नटराज चैक से त्रिवेणीघाट तक निरीक्षण कर जी-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए टीमें बढ़ाते हुए कार्यों में तेजी लाते हुए 20 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण उपरान्त जिलाधिकारी ने त्रिवेणीघाट परिसर में जी-20 हेतु नामित जोनल, सैक्टर अधिकारियों सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कान्ट्रेक्टर के साथ बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को प्रतिदिन कार्यप्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्रिवेणीघाट पर सफाई कार्य करने तथा एमडीडीए को साज-सज्जा,रंगरोगन तथा फसाड कार्य 20 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को अपने स्तर पर प्रतिदिन मॉनिटर करें तथा प्रत्येक कान्ट्रैक्टर का नम्बर चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधि अभि0 विद्युत विभाग को पोल शिफ्टिंग कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सिचांई, विद्युत, एमडीडीए नगर निगम के अधिकारियों को टीमे बढाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी के.एस नेगी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, प्रभारी नगर आयुक्त तनवीर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकान्त गिरी, अधि0अभि विद्युत शक्ति प्रसाद शाह, तहसीलदार ऋषिकेश अमृता सिंह, सहित सिंचाई, एमडीडीए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कान्ट्रेक्टर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: यूपी में गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश की संभावना

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular