Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय ने किया पूर्व सैनिकों की समस्या...

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय ने किया पूर्व सैनिकों की समस्या का समाधान

देहरादून: उत्तराखंड सब एरिया वेटरन सैल, पी सी डी ए (पेंशन) मेरठ, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देहरादून के समन्वय से दिनांक 29 – 30 मई 2023 को पूर्व सैनिकों एवं विरांगनाओं के‌ स्पर्श (पेंशन ) सम्बन्धी विसंगतियों के कारण आ रही कठिनाइयों के समाधान हेतु आउट रीच प्रोग्राम (कैम्प) का सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक 116 इन्फेंट्री ब्रिगेड बीरपुर ओडिटोरियम में आयोजन किया गया,

जिसमें कर्नल सुमित सूद, कर्नल वेटरन यूं. के. सब एरिया, मयंक बिष्ट, सी डी ए ( पी डी) मेरठ, लेफ्टिनेंट कर्नल गजेन्द्र सिंह चन्द (सेवा निवृत्त) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, देहरादून, अतुल मोहन डी पी डी ओ, देहरादून , कर्नल यू एस ठाकुर (सेवा निवृत्त, अध्यक्ष देहरादून पूर्व सैनिक लीग, लेफ्टिनेंट कर्नल वी एम थापा(सेवा निवृत्त ) सीनियर उपाध्यक्ष देहरादून पूर्व सैनिक लीग के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जनपद देहरादून से 393 पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया। समस्याएं मुख्य रूप से स्पर्श पेंशन, पार्ट टू ऑर्डर, स्पर्श में ID बनाने, पेंशन सम्बंधित प्रकरण आदि की रही।

आउटरीच प्रोग्राम में, गढ़वाल राइफल, कुमाऊं रेजिमेंट, गोरखा राइफल्स के रिकॉर्ड ऑफिस और एयर फोर्स, सी एस डी, ए डब्लू पी ओ ,और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर समस्याओं का निस्तारण किया।

यह भी पढ़े: http://Digital Payment का बड़ा माध्यम बनकर उभरे जन सेवा केंद्र, एक साल में 602 करोड़ रुपये का हुआ लेनदेन

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular