Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तराखंडजिलाधिकारी सविन बंसल ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का किया औचक निरीक्षण

  • बिना सूचना के चिकित्सालय पंहुचे डीएम।
  • स्वयं वाहन चलाकर चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी
  • जिलाधिकारी ने लाइन में लगकर बनाई ओपीडी पर्ची

 देहरादून: चिकित्सालय में आधा घंटा व्यतीत करने के उपरांत लगी चिकित्सकों में चिकित्सा स्टाफ को डीएम की उपस्थिति की भनक मरीज एवं तीमारदारों की सुध लेने चिकित्सालय पंहुचे डीएम। जिलाधिकारी ने मरीजों से जाना उनका हाल-चाल,सफाई व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी।  निराश्रित वार्ड में मरीजों को नीचे लिटाए जाने पर जताई गहरी नाराजगी। चिकित्सालय में सीट पर नहीं मिले चिकित्सक, वार्ड खाली होने पर पूछा कारण। चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होने के उपरांत भी वार्ड खाली तथा ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज न होने पर पूछा कारण। चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के उपस्थित न रहने तथा अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्देश। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अवस्थाओं पर डीएम नाराज। चिकित्सालय के स्टाफ एवं चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर लिए अपने कब्जे में, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार रिकॉर्ड सहित किया तहसील दिवस में तल गढ़वाल का बेस अस्पताल होने के बाद भी चिकत्सालय में वार्ड खाली एवं मरीज का ना होना, तथा चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर जताई गहरी नाराजगी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।

आईसीयू में ताला, टीकाकरण कक्ष में एएनएम मिली नदारद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।सीएमओ से रिपोर्ट तलब चिकित्सालय की खराब सफाई व्यवस्था पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर ,50 हजार का अर्थदंड की कार्रवाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular