Wednesday, November 5, 2025
Homeउत्तराखंडVVIP-VIP ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध होगी...

VVIP-VIP ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाहीः DGP

- Advertisement -

देहरादून: पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया है, कि अति विशिष्ट, विशिष्ट महानुभावों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रमण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मिक अपनी ड्यूटी पर सतर्क न रहकर अन्य क्रिया कलापों यथा मोबाइल पर व्यस्त रहना, किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करना, किसी दुकान पर बैठे रहना आदि में समय व्यतीत करते हैं। उन्होंने कहा की इस तरह कि लापरवाही अति विशिष्ट विशिष्ट महानुभावों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रमण जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी के दौरान बरतना अनुशासनहीनता का द्योतक है। इसी प्रकार की लापरवाही से सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो सकती है। । ड्यूटी के पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कतिपय पुलिस कर्मचारियों द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सही से अभिवादन नहीं किया जा रहा है, पुलिस एक अनुशासित बल है, अनुशासित बल द्वारा इस प्रकार का कृत्य कदापि उचित नहीं है। डीजीपी ने अति विशिष्ट, विशिष्ट महानुभावों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रमण के दौरान सतर्कता से ड्यूटी करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सही से अभिवादन किये जाने हेतु अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिये साथ ही यदि भविष्य में इस प्रकार की कोई लापरवाही पायी जाती है तो सम्बन्धित कार्मिक के विरुद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

यह भी पढ़े: सीएम धामी ने मध्य प्रदेश व छतीसगढ़ में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular