देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शनिवार को उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली में महानिदेशक, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चैधरी ने भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने उनके साथ उत्तराखंड में अवस्थापना विकास और सीमावर्ती क्षेत्रों की सड़क कनेक्टिविटी पर चर्चा की। राज्यपाल ने उत्तराखंड के सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में महिला अधिकारियों के नेतृत्व में बीआरओ के कार्यों की प्रशंसा की।