देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर धानी सरकार एक्टिव हो चुकी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 12:30 सचिवालय में कोरोना क़ो लेकर बड़ी बैठक बुलाई है, जिसके बाद माना जा रहा है आज कोरोना की नई SOP जारी हो सकती हैं।
पड़ोसी देश चीन में कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है। लिहाजा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश-प्रदेश में भी फिर से एहतियात बरतनी शुरू कर दी गई है। हालांकि भारत में पिछले लंबे समय से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट है। पर पड़ोसी देश में जिस तरह कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है उसे देखते हुए सरकार किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहती है। केंद्र की तरह राज्य में भी कोरोना संक्रमण को लेकर दोबारा सतर्कता बरती जाने लगी है।