Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडधामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, लिए गए ये बड़े फैसले

धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, लिए गए ये बड़े फैसले

देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक में कई फैसले लिए गए।

 नीचे जानिए कैबिनेट के फैसले-

  • ऊर्जा विभाग का लेखा विवरण विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा
  • आवास विभाग के रेरा के दो संसोधन हुए
  • आवास विभाग मे EWS बिल्डिंग बनाने के लिए सेन्ट्रल फंड मे 5 हजार वर्ग मीटर से कम वाले और अब उससे बड़े वालों को भी अब पैसा जमा कराने का ऑप्शन होगा EWS बनाने की जरूरत नहीं
  • Ews के प्रोजेक्ट बनाने के लिए अब ऊचाई का कोई रोक नहीं होगी, पहले 12 मीटर से ज्यादा नहीं बना सकता था
  • डिप्लोमा इंजिनियर के प्रमोशन को मंजूरी
  • वित्त विभाग का इंडस्ट्री के रजिस्ट्री मे अब पहले पूरी स्टाम्प ड्यूटी ली जाएगी बाद मे प्रति पूर्ति दी जाएग
  • जमरानी बांध और सौंग दोनों को मंजूरी अब जल्द निर्माण होगा शुरू, सिचाई और पेयजल की योजना होगी
  • सरफेस वाटर मे बोरिंग पर रोक लगाई है, भू जल का प्रयोग कर प्रोजेक्ट
  • गैंग स्टर एक्ट मे संशोधन, बाल श्रम, जली करेंसी, मानव व्यापार, बंधुवा मजदूरी कराने वालों पर भी लगेगा
  • 13 जनपदों मे शिक्षा विभाग द्वारा लैब ऑन व्हील चलाई जाएगी अगस्य फाउंडेशन करेगा काम
  • कला वर्ग के शिक्षक के लिए बीएड जरुरी होगा
  • सगीत के टीचर की नयमावली मे संसोधन अब 6 साल का कोर्स ही अप्लाई होगा संगीत प्रभाकर
  • LT शिक्षको का पूरी सर्विस मे एक बार अंतर मण्डलीय ट्रांसफर हो सकेगा
  • शिक्षकों को यात्रा अवकाश देने का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट मे लाने के निर्देश
  • ग्राम विकास अधिकारियो को 2 महीने की ट्रेनिंग के पैसे दिए जाएंगे
  • बद्रीनाथ और केदारनाथ मे स्वास्थ्य विभाग ने बनाया अस्पताल इसके संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया 7 दिन मे पूरा होगा। बजट को मंजूरी दें दी गई है

यह भी पढ़े: सूबे के मेधावी छात्र-छात्राओं की माताएं होंगी सम्मानितः डा. धन सिंह रावत

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular