Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून में डेंगू का डंक; आठ और लोगों में हुई पुष्टि- स्‍वास्‍थ्‍य...

देहरादून में डेंगू का डंक; आठ और लोगों में हुई पुष्टि- स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट

देहरादून: डेंगू का ग्राफ अब तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना डेंगू के नए मामले मिल रहे हैं। बता दे देहरादून में डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता कुछ ज्यादा ही बनी हुई है। जिसके चलते शुक्रवार को भी यहां पर आठ और लोगों को डेंगू का डंक लगा है।

वही अजबपुर कलां में दो और नकरौंदा, हरिद्वार बाईपास, भगत सिंह कालोनी, लक्ष्मी पार्क, रेसकोर्स व सहारनपुर चौक निवासी एक-एक व्यक्ति डेंगू पीडि़त मिले है। इनमें से तीन लोग श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि कोरोनेशन अस्पताल व सिनर्जी अस्पताल में दो-दो और कैलाश अस्पताल में एक डेंगू पीडि़त को भर्ती किया गया। अभी तक डेंगू के 127 मामले मिल चुके हैं। इनमें 105 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में डेंगू के 22 सक्रिय मामले हैं। कुछ लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है तो कुछ घर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

साथ ही डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए एलाइजा जांच के लिए सैंपलिंग का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। कुल मिलाकर दिनों दिन डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वह भी तब जबकि जिम्मेदार महकमें डेंगू की रोकथाम को लेकर दावा पर दावा कर रहे हैं। पर डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता है कि कम होने के नाम नहीं ले रही है।

यह भी पढ़े: http://उत्तराखंड में मिशन इन्द्रधनुष अभियान की तीन चरणों में होगी शुरुआत, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular