Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून: लगातार मिल रही शिकायत के बाद SSP ने लिया एक्शन, चौकी...

देहरादून: लगातार मिल रही शिकायत के बाद SSP ने लिया एक्शन, चौकी इंचार्ज लाइन हाज़िर

देहरादून:  राजपुर रोड पर हालिया दिनों में खुले प्लेबॉय क्लब बार की तेज म्यूजिक देर रात तक बजने की लगातार शिकायत पर नाराज होकर राजधानी के कप्तान डीआईजी ने चौकी इंचार्ज हटा दिया है  मामला देर रात तक म्यूजिक बजाने को लेकर शिकायत का है,एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुँवर को लगातार शिकायत मिल रही थी कि राजपुर क्षेत्र में कुछ क्लब्स देर रात तक खुल रहे है जिसमे अवैध तरीके से शराब और म्यूजिक चलता रहता है, देर रात प्लेबॉय (playboy) क्लब में देर रात म्यूजिक बज रहा था जिसकी शिकायत एसएसपी (SSP) दलीप सिंह कुँवर से की गई,जिसके बाद एसएसपी ने फ़ोर्स भेजकर क्लब बंद कराया एसएसपी ने सेट पर ही जाखन चौकी इंचार्ज राजेश चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ने क्लब के खिलाफ धारा 133 के तहत लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े: http://PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से टेलीफोन पर की बातचीत, दोनों नेताओं ने एयर इंडिया-बोइंग समझौते का स्वागत किया

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular