Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तराखंड19 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे रक्षामंत्री, जोशीमठ को देंगे सौगात

19 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे रक्षामंत्री, जोशीमठ को देंगे सौगात

देहरादून: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगामी 19 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। चमोली में भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने ढाक नाले में स्टील गार्डर पुल को तैयार कर दिया है। सूत्रों की माने तो रक्षामंत्री 19 जनवरी को इस पुल का उद्घाटन करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोशीमठ-ढाक में सीमा सड़क संगठन के जवानों से भी मिलेंगे। इसके साथ ही कई विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। रक्षा मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।

डीएम हिमांशु खुराना ने जोशीमठ हेलीपैड व गौचर हवाई पट्टी पर लैंडिंग की व्यवस्था रखने के लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बता दें जोशीमठ-मलारी हाईवे पर नया पुल शुरू हो ने पर सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों सहित सेना और आईटीबीपी जवानों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।

यह भी पढ़े: हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा में हुए शामिल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular