Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तराखंडमकर सक्रांति से 22 जनवरी तक उत्तराखंड में मनेगा सांस्कृतिक उत्सव

मकर सक्रांति से 22 जनवरी तक उत्तराखंड में मनेगा सांस्कृतिक उत्सव

राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की तिथि तक गांव गांव, मठ मंदिर में निकलेगी कलश यात्रा, झांकियां और बहुत कुछ

देखें आदेश, शासन ने कमिश्नर व डीएम को भेजे पत्र में भेजा टाइम टेबल

देहरादून: मकर सक्रांति 14 जनवरी से राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी तक उत्तराखंड में सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की तिथि तक गांव गांव, मठ मंदिर में निकलेगी कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

प्रेषक,

हरिचन्द्र सेमवाल सचिव, उत्तराखण्ड, शासन।

सेवा में,

1- आयुक्त. गढ़वाल /कुमाऊँ पौडी / नैनीताल।

समस्त जिलाधिकारी, 2- उत्तराखण्ड।

संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला अनुभाग, देहरादून दिनांक 8 जनवरी, 2024

विषयः-दिनांक 14 जनवरी, 2024 उत्तरायणी पर्व से लेकर 22 जनवरी, 2024 को अध्योध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम तक उत्तराखण्ड में ‘सांस्कृतिक उत्सव मनाये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

जैसा कि आप विदित ही हैं कि उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत पर आधारित लोक पर्व उत्तरायणी प्रत्येक वर्ष पूरे प्रदेशभर में हर्षोल्लास से मनाया जाता रहा है।

2- देवभूमि उत्तराखण्ड अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं धार्मिक आस्था के लिए ख्यातिलब्ध है। यहाँ आयोजित होने वाले पारम्परिक एवं पौराणिक मेले. उत्सवों एवं पर्वी को एक उत्सव के रूप में मनाये जाने का प्रचलन रहा है। जो हमारी वैभवशाली परम्पराओं का भी प्रतीक है. जिसे संयोजे रखना प्रत्येक उत्तराखण्डी जनमानस का कर्तव्य है।

3- इन्ही उद्देश्यों को संजोये रखने के दृष्टिगत मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा हमारी समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक पारम्परिक पर्व उत्तरायणी के आयोजन की तिथि दिनांक 14 जनवरी, 2024 से अध्योध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम की तिथि दिनांक 22 जनवरी, 2024 तक पूरे प्रदेशभर में सांस्कृतिक उत्सव’ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

4- इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि सांस्कृतिक उत्सव में विभिन्न सामाजिक, सास्कृतिक संगठनों एवं जन सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए निम्नानुसार कार्यकम आयोजित कराये जाये।

1.- जनपद /विकास खण्ड स्तर पर समितियों का गठन करते हुए धार्मिक स्थलों पर जनमानस की सहभागिता से कलश यात्रा एवं झांकियों का आयोजन किया जाय, जिसमें महिला मंगल दल, युवक मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों की सहभागिता सुनिश्चित की जाय।

2. प्रदेश के सभी मठ / मंदिर, देवालयों, समस्त नदी किनारे स्थित स्नान घाटों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाय। सभी नगरीय निकायों, जिला पंचायतों, विकासखण्डों ग्राम पंचायतों सहित सामाजिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों तथा विद्यालयों/महाविद्यालयों द्वारा प्रतिभाग एवं जनसहभागिता सुनिश्चित की जाय।

3. प्रदेश के प्रमुख मन्दिरों, देवालयों एवं घाटों पर जनसहभागिता से दीपोत्सव एवं आरती का आयोजन कराया जाय तथामन्दिरों, देवालयों एवं धार्मिक स्थलों पर रामचरितमानस पाठ, भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित कराया जाय।

यह भी पढ़े: http://मकर सक्रांति 14 जनवरी से राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी तक उत्तराखंड में सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान राम मूर्ति प्राण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular