Monday, November 3, 2025
Homeउत्तराखंडआयुक्त ग्राम्य विकास एवं निदेशक पंचायती राज ने रामनगर डांडा विकासखंड रायपुर...

आयुक्त ग्राम्य विकास एवं निदेशक पंचायती राज ने रामनगर डांडा विकासखंड रायपुर मे विशेष खुली बैठक में प्रतिभाग किया

देहरादून: आयुक्त ग्राम्य विकास एवं निदेशक पंचायती राज आनंद स्वरूप द्वारा ग्राम पंचायत रामनगर डांडा विकासखंड रायपुर मे विशेष खुली बैठक में प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई है साथ ही मिशन अंतोदय सर्वे फॉर्म को पढ़वाते हुए बैठक में उसका उनका अनुमोदन कर,अपलोड करवाया गया। उनके द्वारा वी ओ भवन एवं एलईडी ग्रोथ सेंटर का भी निरीक्षण किया गया व इनके सुचारू संचालन हेतु आवशयक दिशा निर्देश दिए गए।उनके द्वारा ग्रामीणों की समस्यायों को सुना गया व उनका निस्तारण भी किया गया। उन्होंने सभी को स्वच्छता मे सेहभागीदारी देने का अनुरोध भी किया। कार्यक्रम में जल परीक्षण किट का भी जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े: http://आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News of Nation पर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular