Tuesday, November 4, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में गुरु को नम आँखों से CM योगी आदित्यनाथ ने किया...

उत्तराखंड में गुरु को नम आँखों से CM योगी आदित्यनाथ ने किया याद

देहरादून: उत्तराखंड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम (CM) योगी भावुक हो गये। सीएम योगी अपने गुरु अवैद्यनाथ पर बोलते हुए भावुक हो गये। सीएम (CM) ने कहा कि अपने गुरु की भूमि पर उनका सम्मान करके बेहतर अनुभव कर रहा हूं। सीएम योगी ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ जी भी इसी भूमि के थे, वो अक्सर पूछते थे कि यमकेश्वर में शिक्षा की व्यवस्था कैसी चल रही है? इस इलाक़े में डिग्री कॉलेज नहीं था, इसलिए महंत जी ने डिग्री कॉलेज बनाने को कहा था। आज यहां दान की ज़मीन पर राजकीय महाविद्यालय चल रहा है।

सीएम ने स्पष्ट  रूप से कहा कि आस्था का सम्मान जरूरी है लेकिन समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। यूपी में कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई।आस्था की वजह से किसी को समस्या नहीं होनी चाहिये। यूपी में लाउडस्पीकर का शोर खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो संवाद से नहीं मानेंगे वो कानून से मानेंगे।

यह भी पढ़े: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, CM धामी ने की पूजा अर्चना

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular