Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडलक्सर में लाभार्थी सम्मान सम्मेलन में पहुंचे सीएम धामी, आवास की चाबी...

लक्सर में लाभार्थी सम्मान सम्मेलन में पहुंचे सीएम धामी, आवास की चाबी सौंपी, लक्ष्मी किट वितरित कीं

लक्सर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर विधानसभा क्षेत्र स्थित ट्रक यूनियन पर आयोजित लाभार्थी सम्मान सम्मेलन में शिरकत की. जहां सीएम धामी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान सीएम धामी ने पीएम आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला योजना समेत कई योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

लाभार्थी सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम धामी के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंच पर मौजूद पदाधिकारियों ने बसपा और कांग्रेस छोड़कर आए कई कार्यकर्ताओं को भाजपा ज्वाइन कराई.

लाभार्थी सम्मान सम्मेलन में सीएम धामी ने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनवाईं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के समाज के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. यही कारण है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता भारतीय जनता पार्टी का ही साथ देगी. मुख्यमंत्री ने कई लाभार्थियों को आवास की चाबी, लक्ष्मी किट व कई योजनाओं से लाभान्वित किया.

मुख्यमंत्री पूर्व में रही सरकारों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा पूर्व सरकारें अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिये योजनाएं बनाती थी. जिससे गरीब योजनाओं से वंचित रहता था. आज हर गरीब को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा सम्मान निधि योजना में केंद्र सरकार तेजी से कम कर रही है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया गया. कार्यक्रम में हजारों महिला पुरुष शामिल हुए. कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद रहे.

यह भी पढ़े: उपद्रवियों से होगी सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular