Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडCM धामी, राज्यपाल ने वितरित किए शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार

CM धामी, राज्यपाल ने वितरित किए शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार

  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार दिए
  • विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षक वास्तव सम्मान के अधिकारी हैं। – राज्यपाल
  • वर्तमान समय में गुणवत्तापरक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ ही नवीन टेक्नोलॉजी को अपनाना जरूरी है। – राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री ने शैलेश मटियानी पुरस्कार के तहत मिलने वाली धनराशि को दस हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किए जाने की घोषणा की।
  • शिक्षकों ने समाज में ज्ञान का संचार एवं अपने अनुभव और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों के जीवन को आकार देने का कार्य किया है – मुख्यमंत्री
  • राज्य के विकास और नौनिहालों के भविष्य को बनाने में राज्य सरकार शिक्षकों की हर संभव मदद करेगी। – मुख्यमंत्री

राजभवन देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस के मौके पर राजभवन में 17 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके साथ ही सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी. कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के विभिन्न शिक्षक और शिक्षिकाओं शैलेश मटियानी पुरस्कार को सम्मानित किया। बता दें प्राइमरी के 11 शिक्षक, माध्यमिक के पांच और डायट के एक शिक्षक को सम्मानित किया गया.

इन शिक्षकों को किया सीएम धामी ने सम्मानित

विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों के लिए भी संचालित की जा रही योजनाएं : CM

सीएम ने कहा शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही हम शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी का समावेश करते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। सीएम ने कहा विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों के उत्थान के लिए भी हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं।

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular