Friday, July 18, 2025
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, सामाजिक सौहार्द का...

सीएम धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश

खटीमा: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को रुद्रपुर दौरे के बाद अपने गृह क्षेत्र खटीमा दौरे पर पहुंचे. खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकमत्ता पहुंच कर गुरुद्वारे में मत्था टेका. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर सीएम ने गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं से भी आत्मीय मुलाकात की. इसके बाद सीएम खटीमा निज आवास को रवाना हो गए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारे में दर्शन कर शांत वातावरण में कुछ समय व्यतीत किया. साथ ही उन्होंने सिख परंपराओं और संतों की शिक्षाओं को नमन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में उपस्थित छोटे बच्चों से आत्मीय संवाद किया. उन्हें स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया. शिक्षा व सेवा की भावना को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी.

बच्चों के चेहरों पर मुख्यमंत्री से मिलने का विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिला. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नानकमत्ता साहिब केवल एक तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक केंद्र है जो सेवा, करुणा और समानता जैसे मूल्यों का प्रतीक है. उन्होंने कहा उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन का अद्वितीय केंद्र बनता जा रहा है.

राज्य सरकार इस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने क्षेत्र की जनता को हरेला पर्व की शुभकामनाएं भी दीं. प्रदेश को हरित, स्वच्छ एवं विकसित उत्तराखंड बनाने के संकल्प को दोहराया. मुख्यमंत्री के साथ प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही. गुरुद्वारा प्रबंधन ने मुख्यमंत्री का अंगवस्त्र से अभिनंदन किया. इसके उपरांत सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा गृह क्षेत्र को रवाना हो गए.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular