Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडसीएम ने विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए करोड़ों की धनराशि मंज़ूर की

सीएम ने विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए करोड़ों की धनराशि मंज़ूर की

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विधानसभा क्षेत्र, बागेश्वर के हरज्यू मंदिर दफौट,नीलेश्वर मंदिर एवं चण्डिका देवी मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु इस वित्तीय वर्ष के लिए रूपये 1 करोड़,जनपद पौड़ी के विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल के अंतर्गत सतपुली के निकट दंगलेश्वर महादेव मंदिर के स्नानागार व मंदिर के स्तरीय विकास हेतु रूपये 88.17 लाख, विधानसभा क्षेत्र जसपुर के ग्राम हल्दूवासाहू में हीडीम्बा देवी मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु रूपये 82.67 लाख, विधानसभा क्षेत्र देहरादून के क्लेमेन्टाउन स्थित रघुनाथ मंदिर गुरूद्वारा कॉलोनी, क्लेमेन्टाउन, देहरादून में सभागार एवं कक्ष बनाने हेतु रूपये 50.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र चंपावत के पौराणिक लधौनधूरा मेला स्थल का सौन्दर्यीकरण हेतु रूपये 73.30 लाख, विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के प्रवेशद्धार कोटद्वार के कौड़िया, सिद्धबली मंदिर, चिल्लरखाल, पाखरौं के सौन्दर्यीकरण हेतु रूपये 48.51 लाख, जनपद पिथौरागढ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में पंचकोटी देव मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु रूपये 30.00 लाख, जनपद बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अलखनाथ मंदिर, किलपारा एवं बज्येंण मंदिर, ढ़ाई ईजर के सौन्दर्यीकरण हेतु कुल रूपये 85 लाख के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष के लिए रूपये 26.36 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के अंतर्गत सांस्कृतिक नगरी द्वाराघाट की ऐतिहासिक धरोहर श्री शुक्रेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोंद्वारा हेतु पूर्व में स्वीकृत कुल रूपये 01 करोड के क्रम में द्वितीय किश्त की अवशेष धनराशि रूपये 20.98 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़े: जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को सोशल मीडिया बेहतर प्लेटफार्मः मुख्यमंत्री

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular