Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशी के धराली में बादल फटा, खीरगंगा में भीषण बाढ़, कई लोगों...

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटा, खीरगंगा में भीषण बाढ़, कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका, घर-दुकान और होटल मलबे से पटे

उत्तरकाशी: जनपद के धराली गांव की खीरगंगा नदी में भयंकर बाढ़ आई है. बाढ़ का पानी कई होटलों में घुस गया है. बाढ़ के पानी के साथ मलबा भी घरों, दुकनों में घुस गया है. मलबे में कई लोगों की दबने की आशंका है. धराली खीरगंगा में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान होने की सूचना है. सीएम धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.

राहत और बचाव के लिए सेना रवाना: हालात इतने विकट हैं कि सेना भी राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हुई है. भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम भी धराली की ओर रवाना हो गई है. उत्तरकाशी का धराली गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव है. धराली में खीरगंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आई है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के चलते 25 से अधिक होटल और होमस्टे बर्बाद हो गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार बड़ी संख्या में लोग बाढ़ के पानी में बहने के साथ ही मलबे में दबे हो सकते हैं.

हर तरफ तबाही के निशान: बताया जा रहा है कि खीर गंगा नदी ऊपरी क्षेत्र में बादल फटा. बादल फटते ही भयानक बाढ़ आई है. देखते ही देखते बाढ़ ने धराली मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया. बाढ़ का मलबा युक्त पानी इतनी तेजी से नीचे आया कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. धराली मार्केट से ऊपर मौजूद लोग इस दौरान भागो-भागो की आवाज लगाते हुए चिल्लाते रहे. लेकिन बाढ़ के सैलाब की आवाज के सामने उनकी आवाजें दबकर रह गईं.

धराली मार्केट बाढ़ में तबाह: बाढ़ के पानी और मलबे की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो पल भर में ही पूरे धराली मार्केट को अपनी चपेट में ले चुका था. देखते ही देखते जहां कुछ देर पहले खीर गंगा के किनारे सुंदर धराली मार्केट दिख रहा था, वहां पल भर में विनाश के निशान दिखाई देने लगे.

सीएम धामी ने क्या कहा: सीएम धामी ने कहा कि मुझे उत्तरकाशी आपदा के बारे में पता चला है. हम लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. ज़िला प्रशासन, भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अधिकारी लोगों को बचाने और उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

उत्तरकाशी पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी: उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गंगा का जलस्तर बढ़ने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं. उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनायें. स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जायें.

बनाल पट्टी में भी अतिवृष्टि हुई: आज सुबह ही उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील क्षेत्र के बनाल पट्टी में भारी अतिवृष्टि हुई है. अतिवृष्टि की चपेट में आने से बड़ी संख्या में बकरियां गदेरे में बह गईं.

 

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular