Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री धामी ने डिजिटल उत्तराखंड प्लेटफॉर्म के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा

मुख्यमंत्री धामी ने डिजिटल उत्तराखंड प्लेटफॉर्म के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘डिजिटल उत्तराखंड’ के एकीकृत प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिक सेवाओं को सरल, सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए तय रोडमैप के अनुसार प्रभावी व समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसे राज्य सरकार की गुड गवर्नेंस की गेमचेंजर पहल बताते हुए सभी विभागों को तत्परता से काम करने को कहा।

मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित बैठक में इस प्लेटफॉर्म की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य को डिजिटल युग की मुख्यधारा में लाकर शासन प्रणाली को पारदर्शी और प्रभावी बनाएगी तथा सेवाओं के वितरण में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। उन्होंने इसे सुगम, सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने पर भी जोर दिया।

डिजिटल उत्तराखंड बनेगा एकल एक्सेस प्वाइंट

सचिव सूचना प्रौद्योगिकी नितेश झा ने बताया कि डिजिटल उत्तराखंड प्लेटफॉर्म को राज्य सरकार की योजनाओं और सेवाओं के लिए डिजिटल एकल एक्सेस प्वाइंट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे डेटा आधारित प्रशासन, कार्यकुशलता और दक्षता में सुधार होगा तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्रीधर बाबू अदांकी, निदेशक आईटीडीए गौरव कुमार, सीपीपीजीजी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज पंत और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular