Thursday, September 18, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडइस दिन शीतकाल के लिए बंद हो जाएगी चरधाम यात्रा, जानें कब...

इस दिन शीतकाल के लिए बंद हो जाएगी चरधाम यात्रा, जानें कब बंद होंगे बदरी-केदार के कपाट

देहारादून: एक माह बाद चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) शीतकाल के लिए बंद हो जाएगी। 24 अक्तूबर को दशहरा के दिन बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट बंद करने के शुभ मुहूर्त की घोषणा की जाएगी। जबकि 15 नवंबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) और यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट बंद होंगे। गंगोत्री मंदिर समिति ने 14 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने की तिथि तय कर दी है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि दशहरा के दिन बदरीनाथ मंदिर परिसर में धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में रावल एवं धर्माधिकारी पंचांग गणना के बाद कपाट बंद होने के मुहूर्त की घोषणा करेंगे।

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति शीतकालीन प्रवास के लिए ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। विजयदशमी को ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तय होगी।

यह भी पढ़े: दुबई पहुँचने पर प्रवासी भारतीयो ने किया सीएम काँ शानदार स्वागत

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular